धन तेरस यह दिवाली पर विधि वध पूजा के बाद चांदी से निर्मित लक्ष्मी की मूर्ति को घर के पूजा के स्थान पर रखना चाहिए इसके बाद प्रतिदिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और घर सुख शांति भी बनी रहती है
यन्त्र शारत्र में श्री यन्त्र की विशेष महिमा बताई गई है इस यन्त्र को धन वृद्धि, धन प्राप्ति, कर्ज से सम्भावित धन पाने के लिए लोन इतियादी प्राप्त होने के लिए और लॉटरी आदि द्वारा धन पाने के लिए उपयोग में लाया जाता है धनतेरस या दिवाली पर इसकी स्थापना घर के पूजा कक्ष में करनी चाहिए
ये नारियल आम नारियल से थोड़ा छोटा होता है नारियल को श्री फल भी कहते है यानि देवी लक्ष्मी का फल धन तेरस यह दिवाली पर इसकी विधि विधान से पूजा कर लाल कपड़े में बंद कर ऐसे जगह पर रखना चाहिए जहा किसी की नज़र न पढ़े
इस उपाए से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है
कमल गट्टे से निकलने वाला एक प्रकार का बिज़ है चुकी माँ लक्ष्मी कमल पर हे विराजमान होती है
इसलिए इस बिज़ को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है
इस उपाए से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है
बागवान कुबेर यक्ष व गन्धर्वो के स्वामी है यही समस्त संसार के धन की रक्षा करते है धनतेरस या दिवाली पर इनकी प्रतिमा घर की उतर दिशा में रखे इस बात का विशेष ध्यान रखे की जहा इसकी प्रतिमा रखे वह की साफ सफाई रोज की जाये