इस संसार में हर व्यक्ति की यह चाहत तो होती है कि उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल और सफल हो लेकिन आज के टाइम पर यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है कहना की सफल होगा मगर ऐसा सब के साथ नहीं हो पाता है। कुछ कपल्स में हमेशा आपसी कलह बना रहता है
तो आइये जानते है की किस चीज़ो से आप अपना शादीशुदा जीवन सफल बना सकते है तो यहां बताए गए ये आसान उपाय आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं।
1.नाभि और सिर पर केसर का तिलक लगाए
2.चने को भिगो कर गाय को खिलाये
3. हर गुरुवार को केले की पूजा करे और गरीब लोगो में केले बाटे
4.बेसन के लड्डू को विष्णु मंदिर में चढ़ाये और कन्याओ में बाटे
5.गाये को चने की दाल और गुड़ खिलाना चाहिए
इन छोटे उपायों से आप अपने शादी शुदा जीवन को बचा तो सकते है और कलह को खत्म भी कर सकते है
तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है की शादीशुदा जीवन हमेशा बिगड़ता जायेगा